Rubina Dilaik ने अपने ग्लैमरस अवतार से सोशल मीडिया पर लगाया आग

Update: 2022-11-24 10:06 GMT

Rubina Dilaik Latest Pic: रूबीना दिलैक का एक और झलक दिखला जा का लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल, रूबीना इन तस्वीरो में काफी ज्यादा ग्लैमर लग रही हैं। बता दे कि झलक दिखला जा सीजन 10 के फिनाले में पर्फार्मेंश के लिए और इस शो को जीतने के लिए रूबीना दिलैक ने कमर कस ली हैं। इस हफ्ते शो के विनर की भी एनाउंसमेंट हो जाएगी। जिस तरह की रूबीना दिलैक की फैन फॉलोईंग हैं उसे देखते हुए यही कहा जा सकता हैं कि रूबीना दिलैक शो जीत सकती हैं। 


रूबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें रूबीना ने काफी अलग सा ऑउटफिट कैरी किया हुआ हैं। रूबीना दिलैक की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई हैं। 


रूबीना दिलैक के इस ग्लैमरस अंदाज को देखकर फैंस ने जमकर तारीफ की हैं। 


इन तस्वीरो में रूबीना दिलैक का फिंगर साफ नजर आ रहा हैं। जिसमें रूबीना दिलैक काफी ज्यादा हॉट लग रही हैं। 


रूबीना दिलैक ने इस ऑउटफिट के साथ रेड कलर की लिपस्टिक लगाई हैं। जिसने इसने इस लुक कौ और भी ज्यादा हॉट बना दिया हैं। 


रूबीना दिलैक के इस लुक को और भी ज्यादा बेहतरीन उनके द्वारा पहने हुए इस चश्में ने बना दिया हैं। 


रूबीना दिलैक ने फैजू के साथ भी तस्वीरे साझा की हैं बता दे कि दोनो ही एक साथ बैक टू बैक कलर्स के दो रियलटी शो कर चुके हैं। पहला खतरो के खिलाड़ी जहाँ पर दोनो की दोस्ती हुई थी। तो वहीं दूसरा झलक दिखला जा सीजन 10

रूबीना दिलैक की इन तस्वीरो को देखने के बाद फैंस ने कहा कि टॉप 2 फाइनलिस्ट एक साथ, यदि फैन फॉलोईंग की बात कहे तो बिग बॉस के बाद से रूबीना की काफी अच्छी-खासी फैंन फॉलोईंग हैं। हो सकता हैं कि वो इस शो को जीत जाए। 


 रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो के साथ एक रील भी साझा की हैं। जिसमें वो वेली डांस करती हुई नजर आयी हैं।

Tags:    

Similar News