Rubina Dilaik ने इस बार झलक दिखला जा के मंच पर राजस्थानी डांस कर जीता सबका दिल

Update: 2022-11-04 03:46 GMT

Rubina Dilaik Latest Pic: रूबीना दिलैक ने झलक दिखला जा सीजन 10 के मंच पर एक बार फिर ट्रेडिशनल डांस पर्फारमेंस से जजेज का जीता दिल, रूबीना दिलैक की तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल होने लगी हैं। रूबीना दिलैक का हर हफ्ते झलक दिखला जा के मंच में अलग-अलग रूप दिखाई देता हैं। और हर बार अपने डांस पर्फांमेंश से सबको आश्चर्यचकित कर देती हैं।  


रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो में ब्लैक कलर का गोटेदार राजस्थानी लहंगा पहना हुआ हैं। इसके साथ ही रूबीना दिलैक ने राजस्थानी ज्वैलरी भी कैरी की हैं। और सर पर मटकी रखा हुआ हैं। उनका ये लुक काफी ज्यादा सुंदर लग रहा हैं। रूबीना दिलैक ने सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे साझा की हैं। इन तस्वीरो से पता चल रहा है कि इस बार रूबीना राजस्थानी संस्कृति को दर्शाऐंगी। 


रूबीना दिलैक ने इस बार झलक दिखला जा सीजन 10 के मंच पर राजस्थानी डांस परम्परा को दिखाया हैं। इस समय हर हफ्ते रूबीना दिलैक अलग-अलग संस्कृति का डांस दिखाकर दर्शको का दिल जीत लेती हैं।


रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो को साझा करने से पहले रील भी साझा किया हैं। जिसमें वो अपने कोरियोग्राफर के साथ स्लो मोशन में चलती हुई नजर आ रही हैं। 


रूबीना का ये लुक देखकर उनके फैंस ने भी उनकी जमकर तारीफ की हैं। रूबीना दिलैक ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा- rom Dancing on a bed of 500 iron nails to balancing fire on head, this week the stage was set on fire 🔥 ( in literal sense)

Tags:    

Similar News