Shehnaaz Gill Actress : शहनाज गिल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर कह दी इतनी बड़ी बात, जिसकी हो रही हैं हर जगह चर्चा
Tags:;
Shahnaz Gill Instagram : शहनाज गिल बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) के बाद सोशल मीडिया क्वीन बन गई हैं। ऐसा कौन हैं, जो शहनाज को नहीं जानता हैं। हर कोई शहनाज गिल को जानता हैं। फिर वो चाहे टीवी जगत से जुड़ा हो या फिल्मी दुनिया से, शहनाज गिल के फैंस हर जगह मिल जाएंगे। शहनाग गिल इस समय अपने कई सारे प्रोजेक्ट में व्यस्त हैं। जिसमें से हालहि में शहनाज गिल (Shahnaz Gill ) व नवाजुद्दीन सिद्दकी का गाना Yaar Ke Sataye Hua Hain हैं। इसके अलावा शहनाज गिल सबसे ज्यादा चर्चा में अपनी लवलाइफ की वजह से रहती हैं। जिसकी चर्चा उन्होंने हालहि के इंटरव्यू में की हैं।
इसके बाद शहनाज गिल को बिग बॉस में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) से प्यार हुआ। इन दोनो की जोड़ी़ दर्शको इतनी पसंद थी कि इनके नाम का हैशटैग #SidNaaz आज भी सोशल मीडिया पर ट्रेंड करता हैं।
लेकिन किस्मत को उनकी ये जोड़ी पसंद नहीं आई और किस्मत ने धोखा दे किया और सिद्धार्थ शुक्ला हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कहकर चले गए।
इस सदमें से निकलने में शहनाज गिल को काफी समय लगा। और उनका नाम इसके बाद राघव से जुड़ने लगा- इस पर दोनो ने स्पष्ट कर दिया कि ये दोनो सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। इससे ज्यादा इनके बीच कुछ नहीं हैं।
हालहि में एक इंटरव्यू में शहनाज गिल ने कहा कि उनको इतने धोखे मिल चुके हैं कि- अब उनको फर्क ही नहीं पड़ता हैं कि उनके साथ अब कोई रहे या भाड़ में जाए।