Shehnaaz Gill और अरबाज खान की गर्लफ्रेंड के बीच दोस्ती देख सबने कहा पहले सिस्टर फिर मिस्टर
शहनाज़ गिल और जिऑर्जीअ एंड्रिआनी के बीच दोस्ती देख सबने यही कहा पहले सिस्टर फिर मिस्टर, आपको बता दे कि कल अरबाज खान की गर्लफ्रेंड की बर्थ-डे पार्टी थी, जिसका हिस्सा शहनाज गिल भी बनी और पार्टी के दौरान जिऑर्जीअ एंड्रिआनी और शहनाज के बीच गहरी दोस्ती देखने को मिली।
Shehnaaz Gill Giorgia Andriani's birthday partyशहनाज गिल जिऑर्जीअ एंड्रिआनी के बर्थ-डे पार्टी में व्हाइट कलर के शार्ट टॉप व पैंट में आयी नजर, इस ड्रेस में वो लग रही थी, बहुत ही खूबसूरत, पार्टी के दौरान शहनाज गिल व जिऑर्जीअ एंड्रिआनी की दोस्ती की तस्वीरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, दोनो एक-दूसरे को केक खिलाती हुई नजर आई, फिर एक साथ तस्वीरे भी क्लिक करायी
Shehnaaz Gill and Giorgia Andrianiअरबाज खान अपनी गर्लफ्रेंड जिऑर्जीअ एंड्रिआनी के साथ, ये तस्वीरे उनकी गर्लफ्रेंड के बर्थ-डे सेलिब्रेसन की हैं, जहाँ अरबाज खान और जिऑर्जीअ एंड्रिआनी के कुछ खास फ्रेंड आये नजर,ये पार्टी सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा चर्चा की वजह तब बनी जब इस पार्टी में शहनाज गिल ने सिरकत ली।
Arbaaz Khan's Girlfriend