Shehnaaz Gill Latest Pic: शहनाज गिल की पॉपुलर्टी किससे छुपी हैं। हर कोई शहनाज गिल को बखूबी जानता हैं। कहा पंजाब की कटरीना कैफ अब बॉलीवुड में बडे़-बड़े स्टार्स के साथ स्क्रिन शेयर करती हुई नजर आती हैं। शायद शहनाज ने भी ये कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी लाइफ में कभी ये मूवमेंट भी आएगा। जब उनकी पॉपुलर्टी इतनी अधिक बढ़ जाएगी।
शहनाज गिल की पॉपुलर्टी की क्या ही बात की जाए उनसे जुड़ी कोई भी अपडेट सोशल मीडिया पर आते ही वो वायरल हो जाती हैं। और उनके नाम के ट्रेंड चलने लगते हैं।
ऐसा ही कुछ शहनाज गिल की इन तस्वीरो के साथ भी हैं। शहनाज गिल के सोशल मीडिया पर तस्वीरे साझा करते ही कुछ ही मिनटो में वायरल हो जाती हैं।
शहनाज गिल ने इस तस्वीर में ब्लैक ड्रेस के साथ मैचिंग का ईयररिंग भी पहना हुआ हैं। शहनाज गिल इस समय हर एक मूवी के प्रीमियम में जा रही हैं। हालहि में शहनाज अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊचाँई के प्रीमियम में पहुँची थी। जहाँ पर अनुपम खेर व अन्य फिल्म के स्टार के साथ स्टेज साझा करती हुई नजर आयी थी।
शहनाज गिल ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए ब्लैक हार्ट शेयर किया हैं। उनकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर फैंस द्वारा बहुत ही पसंद की गयी हैं।