Sindhu Moosewala की अंतिम विदाई की तस्वीरे जिसे देख हर किसी हुई आँखे नम, देखे तस्वीरे

Update: 2022-06-01 03:33 GMT



Sindhu Moosewala की अंतिम संस्कार की तस्वीरे इस समय सोशल मीडिया पर छायी हुई हैं, जिसने भी ये तस्वीरे देखी उनकी आँखे भर आयी हैं। 


जिस तरह से सिंद्धू मूसेवाला के पिता ने अपनी पगड़ी उतार अपने नवजवान बेटे को अंतिम विदाई दी, उसे देख सबका दिल दहल गया।

 



इन तस्वीरो ने सबको भाव बिभोर कर दिया हैं, एक माँ-बाप के लिए अपने जीते-जी अपने नौजवान बेटे को खो देना दिल पर पत्थर रखने जैसा होता हैं। 


एक माँ ये जानती हैं कि अब वो कभी अपने बेटे से नहीं मिल पाएगी, वो अपने बेटे को गले लगाकर उसे अंतिम विदाई दे रही हैं। ये तस्वीरे काफी इमोशनल कर देने वाली हैं। 

 


Tags:    

Similar News