सामने आयी Sonakshi Sinha (सोनाक्षी सिंहा) के बॉयफ्रेंड की तस्वीरे, सोनाक्षी को बर्थ-डे विश कर कहा I Love You

Update: 2022-06-08 02:55 GMT

Sonakshi Sinha,s BF


सोनाक्षी सिंहा ने बीते कुछ दिनो पहले सोशल मीडिया पर अपनी इंगेजमेंट रिंग के साथ पिक्चर शेयर कर सबको चौका दिया था। लेकिन उन्होने इस पिक्चर में ये नहीं पता चल पाया था कि उन्होने किसके साथ सगाई की हैं। लेकिन अब इससे पर्दा हट गया हैं। 

 


बहुत दिनो से सोनाक्षी का नाम Zaheer Iqbal से जोड़ा जा रहा था। लेकिन इसको लेकर कोई कंफर्मेशन नहीं थी। कि दोनो सच में एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे हैं, लेकिन कल से सोशल मीडिया पर Zaheer qbal का Instagram  post वायरल हो रहा हैं। जिसमें दोनो फ्लाइट में हैं और सोनाक्षी बर्गर खा रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए जाहीर ने कुछ ऐसा लिखा, जिससे कंफर्म हो गया कि दोनो रिलेशनशिप में हैं। 


वीडियो शेयर करते हुए जाहीर ने सोनाक्षी के कितनी फूडी हैं और वो उनसे कितना प्यार करते हैं, इसको जाहिर किया। उन्होने लिखा- Happy Birthday Sonazz thank you for not killing me ILove you, here's to a lot more food, Flights, love and laughter, जिसे देख साफ हो गया कि दोनो रिलेशनशिप में हैं। 


 


Tags:    

Similar News