Surbhi Jyoti ने सोशल मीडिया पर हॉटनेस का लगाया तड़का

Update: 2022-10-06 03:12 GMT

Surbhi Jyoti Latest Pic: सुरभि ज्योति ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की  हैं, इन तस्वीरो में सुरभि ज्योति गजब की खूबसूरत लग रही हैं। 



 जोया नाम से घर-घर में जानि जाने वाली अभिनेत्री सुरभि ज्योति कि पॉपुर्लिटी का अंदाजा आप इससे भी लगा सकता हैं कि बोले गए डॉयलाग- अल्ला मिया व्हाट्स रांग विथ व्यू अभी तक सोशल मीडिया व लोगे के जुवान पर रटा हुआ हैं। और आज भी लोग इसका रील बनाते हैं। 


सुरभि ज्योति ने इन तस्वीरो में ब्लैक कलर का हॉट टॉप व पैंट कैरी किया हुआ हैं। उनका ये लुक काफी ग्लैमरस लग रहा हैं। सुरभि की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी। सुरभि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा एक्टिव रहने वाली एक्ट्रेस हैं। 


सुरभि ज्योति ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर लिखा हैं- Oh well. 

सुरभि की इन तस्वीरो को फैंस व अन्य सेलिब्रेटिज ने भी जमकर प्यार दिया हैं। इनकी ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही कुछ ही मिनटो में हजारो की तदाद में लाइक्स व कमेंट पा गयी हैं। 

Tags:    

Similar News