Tejasswi Prakash व Karan Kundrra ने एक साथ मनाया गणपति का त्यौहार, देखे तस्वीरे

Update: 2022-09-01 12:14 GMT

Tejasswi Prakash व Karan Kundrra ने एक साथ किया गणेश जी का अपने घर पर स्वागत व सोशल मीडिया पर साझा की तस्वीरे 


 तेजस्वी प्रकाश व करन कुंद्रा ने आज सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं, इन तस्वीरो में दोनो एक साथ बहुत-ही ज्यादा खूबसूरत लग रहे हैं। आपको बता दे कि तेजस्वी प्रकाश व करन कुंद्रा ने बाकी सेलेब्स की ही तरह अपने घर में गणेश पर्व के मौके पर गणपति बप्पा का अपने घर में स्वागत किया हैं। 



 तेजस्वी प्रकाश व करन कुद्रां के यहाँ भी भगवान गणेश का धूमधाम से आगमन हुआ दोनो ने एक साथ पूजा की पूजा के दौरान तेजस्वी ने ऑफ व्हाइट कलर की इंडो वेस्टन ड्रेस कैरी की हुई हैं, तो वहीं करन कुंद्रा ने सिपंल का ऑउटफिट कैरी किया हुआ हैं। दोनो एक साथ गणपति बप्पा के दरवार में तस्वीरे क्लिक कराई हैं। इन तस्वीरो में दोनो बहुत-ही ज्यादा क्यूट लग रहे हैं। एक बार फिर उन्होने अपने तस्वीरो के जरिए अपने फैंस को सरप्राइज कर दिया हैं। 


तेजस्वी ने उसके बाद एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं, जिसमें उन्होने ब्लैक कलर का गाउन पहना हुआ हैं। इस तस्वीर में तेजस्वी बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस लग रही हैं। 


तेजस्वी प्रकाश की ये तस्वीरे सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गयी हैं, तेजस्वी ने इस फोटो में अपने लुक को कम्पलिट किया हैं, स्मोकी आईस मेकअप व कानो में ईयररिंग के साथ उनका ये लुक ना केवल उनके फैंस को ही सबको बहुत ही ज्यादा पंसद आया हैं। 


तेजस्वी ने इन तस्वीरो को साझा करते हुए लिखा हैं feel most alive when I'm neck-deep in my क्राफ्ट. 

Tags:    

Similar News