Tejasswi Prakash इन तस्वीरो में लग रही हैं, बहुत-ही ज्यादा ग्लैमरस, कल हैं तेजस्वी का जन्मदिन और जश्न अभी से शुरू

Update: 2022-06-09 13:36 GMT

Tejasswi Prakash 


Tejasswi Prakash का कल हैं जन्मदिन और जश्न तीन दिन पहले ही शुरू हो चुका हैं। तेजस्वी ने अपने शो नागिन 6 के सेट पर सेलिब्रेट किया अपना जन्मदिन, 10 जून को नागिन 6 (Naagin 6) एक्ट्रेस अपना 29वां जन्मदिन मनाने वाली हैं बर्थडे से एक हफ्ते पहले ही तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के फैन्स उनकी जन्मदिन की तैयारी में जुट गये हैं। 

 


Tejasswi Prakash ने सोशल मीडिया पर अपनी ये तस्वीर शेयर कर लिखा- without filter मतलब उनकी ये तस्वीर बिना फिल्टर की हैं। लेकिन वो इन तस्वीर में बहुत ही ज्यादा सिजलिंग व स्टनिंग लग रही हैं। तेजस्वी ने इस तस्वीर के साथ एक वीडियो भी शेयर किया, जोकि काफी फनी हैं। 

Tags:    

Similar News