Tejasswi Prakash का ये सेल्फी लुक हुआ सोशल मीडिया पर वायरल,देखे तस्वीरे

Update: 2022-06-07 08:35 GMT

Tejasswi Prakash 


Tejasswi Prakash ने शेयर की सोशल मीडिया पर कार में सेल्फी लेते हुए तस्वीरे 


Tejasswi Prakash ने आज सोशल मीडिया पर शेयर की एक के बाद एक सेल्फी लेते हुए तस्वीरे जिसमें वो नजर आ रही हैं, कार में ऐसा लग रहा हैं, जैसे वो किसी का इंतजार कर रही हैं, और उन्होने अपने इस टाइम को बर्बाद करने से अच्छा सेल्फी लेना सही समझा।  


तेजस्वी प्रकाश की ये सेल्फी कुछ ही समय में हो गयी सोशल मीडिया पर वायरल


इन पिक्चर्स में वो कार में सीट बैल्ट बांधे हुए हैं और आँखो में चश्मा व बालो में बन बनाये हुई हैं तथा कानो में सिंपल सी ईयररिंग कैरी की हुई हैं। उनका ये लुक उनके फैंस को काफी ही ज्यादा पंसद आया हैं।


तेजस्वी इस सिंपल लुक में भी बहुत-ही क्यूट लग रही हैं।

Tags:    

Similar News