Tejasswi Prakash and Karan Kundrra Instagram: तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) व करन कुंद्रा (Karan Kundrra) दोनो ही टीवी इंड्रस्टी के सबसे पॉपुलर कंटेस्टेन्ट में से एक हैं। उनकी जोड़ी Bigg Boss 15 से बनी थी और उनकी जोड़ी आजतक हैं। करन व तेजस्वी को चाहने वाले की कतार इतनी लम्बी है ंकि उनसे जुड़ी कोई भी अपडेट यदि सोशल मीडिया पर आती हैं। तो वो वायरल हो जाती हैं। बिग बॉस के शो में करन कुंद्रा से सलमान खान (Salman Khan) ने कहा भी था कि भले ही आप ट्रॉफी ना जीत पाए हो लेकिन आप ट्रॉफी जीतने वाली को जीत कर ले गए।
आज तेजस्वी प्रकाश ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें तेजस्वी प्रकाश करन कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं। दोनो अपना विंटर वेकेशन इंज्वाय करते हुए नजर आए।
तेजस्वी प्रकाश ने जिस तरह से इस तस्वीर में पोज दिया हुआ हैं। जिसकी वजह से वो काफी खूबसूरत लग रही हैं।