Tina Datta ने सोशल मीडिया व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल ड्रेस में फैंस के मनो को मोहा

Tina Datta Instagram : टीना दत्ता के फैंस ने उनको सफेद रंग के ट्रेडिशनल ड्रेस में देखकर कहा क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो;

Update: 2023-04-07 14:55 GMT

Tina Datta Instagram : टीवी की खूबसूरत एक्ट्रेसो में से एक टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर सफेद रंग के ट्रेडिशनल ड्रेस में जमकर सुर्खियाँ बटोरी हैं। टीना दत्ता का बिग बॉस से निकलने के बाद हम कहे तो जो उनके करियर में जो उतार आया था वो एकदम से बदल गया बिग बॉस से निकलने के बाद ही उनको सोनी टीवी पर शो हम रहे ना हम मिल गया। जिसमें वो जय भानुशाली के साथ लीड रोल में नजर आएगी। इस सीरियल में टीना दत्ता एक खुशनुमा लड़की का किरदार निभा रही हैं।

टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर एक के बाद एक कई सारी तस्वीरे साझा की हैं। जिसमें उन्होने व्हाइट कलर का शूट पहना हुआ हैं। इस ट्रेस में टीना काफी खूबसूरत लग रही हैं।

टीना दत्ता ने इन तस्वीरो में शूट के साथ मैचिंग शैंडल पहना हुआ हैं। जोकि इनके शूट के साथ काफी जच रहा हैं। तो वहीं कानो में व्हाइट रंग की ईयररिंग पहना हुआ हैं। इस ड्रेस के साथ उनकी हेयरस्टाइल काफी स्टाइलिस्ट लग रही हैं। ,

जिस तरह से इस तस्वीर में टीना दत्ता पोज दे रही हैं। उनके फैंस को उनका ये लुक काफी पंसद आया हैं। इन तस्वीरो पर उनके फैंस ने कमेंट किया हैं कि क्या खूब लगती हो कितनी सुंदर दिखती हो।

Tags:    

Similar News