टीना दत्ता व्हाइट रंग की साड़ी में हाथो में एक साथ दो अवार्ड लिए लग रही खूबसूरत
Tina Datta Instagram Pic : टीना दत्ता (Tina Datta) बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) का हिस्सा बनी तो उनको चाहने वालो की तदाद पहले ही बाहर ज्यादा थी। लेकिन बिग बॉस में जाने के बाद वो और अधिक पॉपुलर हो गई हैं। लेकिन बिग बॉस 16 में टीना दत्ता को जहाँ फेम मिला हैं, तो वहीं कही ना कही उनको काफी कंट्रोवर्सी का भी सामना करना पड़ा हैं। जिसके पीछे कही ना कही टीना दत्ता व शानिल भनोट के साथ उनका रिश्ता था। टीना व शालिन के रिश्तो को लेकर ना केवल बिग बॉस के कंटेस्टेन्ट ही सवाल उठाए अपितु बाहर भी इनके रिश्ते को फेक बोला गया हैं। तो वहीं बिग बॉस के आखिरी में उनके व शालिन के रिश्ते में इतनी ज्यादा कड़वाहट आ गई कि दोनो एक-दूसरे को देखना तक नहीं पसंद करते हैं।
टीना दत्ता ने इन अवार्ड्स को जीतने के बाद लिखा हैं कि- The night is a blur but what stands out is not one but two beauties standing tall reminding me that no matter what, I have made it all worth it!
इस ड्रेस में टीना दत्ता किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही हैं।