Agnipath Recruitment Scheme Live; भारत के गृहमंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्निवीर स्कीम की जबसे घोषणा की गयी हैं। इसके विरोध में पूरे देश में जगह-जगह पर विरोध प्रदर्शन छात्रो द्वारा किया जा रहा हैं। छात्र विरोध प्रदर्शन करते हुए इतने उग्र हो गये कि उन्होने जगह-जगह पर ट्रेने रोक दी हैं। तथा ट्रेनो पर पथराव व आगजनी भी की हैं। जिसको देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना में संसोधन करते हुए इस साल के लिए अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी गयी हैं।

Agnipath Scheme 2022 Details-

इस योजना का हो रहे लगातार विरोध प्रदर्शन को देखते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ये भर्तियां जल्द ही बहाल की जायेगी। युवा इस स्कीम का लाभ उठाए। इस योजना का छात्र इसलिए प्रदर्शन कर रहे हैं। क्योकि उनका कहना हैं, कि हम इतने सालो से तैयारी करते हैं और अब हमारी मेहनत पर पानी फेरने का काम किया जा रहा हैं। उनका कहना हैं, कि सिर्फ चार साल के लिए भर्ती कराना हमारे सपनो पर पानी भेरने जैसा हैं।

Agneepath Agniveers Recruitment 2022 Scheme Application Date-

  • स्कीम की घोषणा- 14 जून 2022
  • आवेदन की तिथि- अभी तक घोषणा नहीं कि गयी हैं

Agniveers Agnipath Scheme 2022 age Limit-

इस योजना के तहत भर्ती के लिए युवाओ की आयु सीमा कम से कम 17.5 वर्ष व ज्यादा से ज्यादा 21 वर्ष कर दी गयी हैं।

Agniveers Agnipath Scheme 2022 Eligibility-

इस घोषणा के तहत इन पदों पर आवेदन के लिए हाईस्कूल पास योग्यता मांगी गयी हैं। तथा जल्द ही योग्यता से जुड़ी अन्य जानकारी अपडेट की जाएगी।

Agniveers Agnipath Scheme 2022 Post-

अग्निवीर स्कीम के तहत कुल 4600 रिक्त पदों पर भर्तियां जारी की गयी हैं।