JEECUP 2024 Exam: उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्ननिक प्रवेश परीक्षा 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया गया हैं। वे उम्मीदवार जो इस साल की यूपी पॉलिटेक्निक परीक्षा में बैठने की योजना बना रहे हों, वे इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एग्जाम से संबंधित सारे डिटेल पता कर सकते हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की अधिकारिक वेबसाइट - jeecup.admissions.nic.in. पर जाना होगा।

इन डेट्स पर होगी परीक्षा-

शेड्यूल में दी जानकारी के अनुसार यूपीजेईई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2024 का आयोजन 16 से 22 मार्च 2024 के बीच किया जाएगा। इनके लिए रजिस्ट्रेशन आज से दो दिन बाद यानि 8 जनवरी 2024 के दिन शुरू किया जाएगा।

वे उम्मीदवार जो आवेदन करना चाहते हैं। वे 8 जनवरी से लेकर 29 फरवरी 2024 के बीच आवेदन कर सकते हैं। यानि 29 फरवरी लास्ट डेट हैं। ये भी जान लें की परीक्षा के एडमिट कार्ड 10 मार्च 2024 के दिन जारी किया जाएगा।

आवश्यक तारीखे-

इस परीक्षा की आंसर-की 27 मार्च 2024 के दिन जारी होगी। इन पर ऑब्जेक्शन करने के लिए विंडो खुलेगी। 30 मार्च 2024 के दिन व परीक्षा के नतीजे जारी होगें। 8 अप्रैल 2024 के दिन इसके बारे में कोई भी जानकारी या लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए समय-समय पर अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

ऐसे करे रजिस्ट्रेशन-

  • उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्ननिक प्रवेश परीक्षा 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाए।
  • होमपेज ओपन होने के बाद वहाँ दिए JEECUP 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करे।
  • जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा।
  • इस पेज पर खुद को रजिस्टर करें और अपने एकाउंट में लॉगिन करें.
  • बता दे कि प्रोसेस पूरा हो जाए तो एप्लीकेशन फॉर्म भर दें।
  • सभी डिटेल्स फील कर दे व एप्लीकेशन फीस भी जमा कर दे।
  • जिसके बाद हार्डकॉपी स्क्रीन पर आ जाएगी।
  • अंत में इसका प्रिंट ऑउट निकाल ले।