UP Board Result Updates : उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा 10वीं व 12वीं की परीक्षा पूरी होने के बाद अब छात्रो को रिजल्ट का इंतजार हैं। बता दे कि यूपी बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन इस बार हर बार की तुलना में थोड़ा जल्दी हो गया हैं। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का आयोजन 17 फरवरी 2023 से हुआ हैं। और इसका सम्मापन 4 मार्च 2023 तक हो गया था। ऐसे में अब यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्याकंन शुरू होने वाला हैं।

बता दे कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) की तरफ से यूपी बोर्ड की कापियों का मूल्याकंन 18 मार्च 2023 से शुरू हो जाएगी। यूपी बोर्ड (UP Board) ने इसके लिए 1,43,933 एग्जामिनर्स को शॉर्टलिस्ट किया हैं। जिन्हें स्थानीय कार्यालयों पर ट्रेनिंग के लिए भेजा गया हैं। इन अध्यापको की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी हैं। अब ये मूल्यांकन के लिए अलग-अलग सेटंर्स पर पहुँच रहे हैं। मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही रिजल्ट जारी किया जाएगा।

रिपोर्ट के अनुसार, इस साल अध्यापक को लगभग 3.19 करोड़ कॉपियाँ जांचनी हैं। इस साल कॉपियों के मूल्यांकन के लिए राज्यभर में 258 एग्जाम सेंटर्स बनाए गए हैं। जिन अध्यापको को हर रोज कॉपियों को जांचने के लिए एग्जाम सेंटर्स पर जाना होगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट का ऐलान होने के बाद इसे ऑफिशियल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कब जारी होगा यूपी बोर्ड का रिजल्ट-

आमतौर पर यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 15 दिनों में पूरा हो जाता है. 2022 में बोर्ड की कॉपियों के जांचने की शुरुआत 23 अप्रैल से हुई थी, जो 5 मई को खत्म हुई. पिछले साल 10वीं और 12वीं रिजल्ट का ऐलान 18 जून को किया गया था. अगर पिछले ट्रेंड को देखें तो स्टूडेंट्स मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के 30 से 40 दिन बाद रिजल्ट जारी होने की उम्मीद कर सकते हैं.

ज्यादातर यूपी बोर्ड कॉपियों का मूल्यांकन 12 से 15 दिनों में पूरा हो जाता हैं। तो वहीं 2022 में बोर्ड की कॉपियों के जांचने की शुरूआत 23 अप्रैल से हुई थी। जो 5 मई 2023 को खत्म हुआ था। पिछले वर्ष 10वीं व 12वीं रिजल्ट का ऐलान 18 जून 2023 को हुआ था। अगर पिछले ट्रेंड को देखे तो मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी होने के 30 से 40 दिन बाद रिजल्ट जारी होने की उम्मीद की जा सकती है। यानि मई के पहले हफ्ते या अप्रैल के आखिरी हफ्ते तक यूपी बोर्ड का रिजल्ट जारी किया जा सकता हैं। ये संभावित तिथि हैं। अभी तक ऑफिशियल तारीखो की घोषणा नहीं की गई हैं।