Jasmin Bhasin ने एक बार फिर अपनी मासूमियत से जीता फैंस का दिल
Jasmin Bhasin's cutest pic
Jasmin Bhasin ने इंस्टाग्राम पर अपनी मिरर सेल्फी शेयर की हैं। जिसमें उन्होने ब्लैक कलर का ऑउटफिट कैरी किया हुआ हैं। और साथ ही कैप लगाया हैं, जैस्मीन भसीन का ये लुक काफी क्यूट लग रहा हैं। जैस्मीन ने अपनी इन तस्वीरो को शेयर करते हुए लिखा- Trying mirror selfie.
जस्मिन भसीन ने ये तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- First of all pleasures, ILLUSION. इन तस्वीरो में उनका लुक फैंस को बहुत-ही ज्यादा पसंद आया हैं।
जैस्मिन भसीन ने इन तस्वीरो में पहना हुआ हैं, येलो कलर का ड्रेस जिसमें वो लग रहे बहुत-ही ज्यादा हॉट, उन्होने यलो कलर करे ड्रेस के साथ ब्लैक कलर चश्मा लगाया हुआ हैं। काफी चिल मूड में नजर आ रही हैं।
Next Story